रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में एक महिला के पेट में बच्चे की मौत हो जाने के बाद उसका ऑपरेशन कर मृत बच्चे को चिकित्सक निकालने को तैयार थे लेकिन महिला का पति बिना ऑपरेशन के बच्चे को बाहर निकालने के लिए प्रयासरत था, कई अस्पताल से महिला के पति को वापस कर दिया गया, अंत में वह आरोग्य नर्सिंग होम मूरतगंज में गुरुवार को पहुँचा जहां चिकित्सकों ने महिला के पेट में 10 दिन के मृत बच्चे को नार्मल डिलीवरी करके बच्चे को बाहर निकाल दिया, महिला बिलकुल ठीक है इस अस्पताल के चिकित्सक एन सिद्दीकी की मेहनत पर महिला के पति ने उनका आभार जताया है ।
जानकारी के लिए आप को बतादे आरती देवी पत्नी मुराली निवासी बिदाव खोराव थाना सरायअकिल कौशाम्बी की रहने वाली है मुराली का कहना है कि मेरी पत्नी की तबियत एक हफ्ते से ख़राब थी जब अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पता चला की महिला के पेट मे ही बच्चा खत्म हो गया है, महिला के पति ने बताया कि इलाज के लिए कई अस्पताल ले जाया गया मगर सभी चिकित्सकों ने ऑपरेशन करके बच्चा निकलने की बात कही, आरोग्य नर्सिंग होम में महिला को ले गए, यहाँ पर चिकित्सक डॉ एन सिद्दीकी ने महिला की नार्मल डिलीवरी करके मेरे बच्चे को बाहर निकाला जिससे मेरी पत्नी बिलकुल ठीक है ।
0 Comments