Ticker

6/recent/ticker-posts

मूरतगंज ब्लाक में पंचायती चुनाव के लिए नामांकन के लिए उमढ़ी प्रत्याशियों की भीड़...

रिपोर्ट-विक्रम सिंह


कौशाम्बी : जनपद के मूरतगंज ब्लाक में दिनांक 17 अप्रैल 2021 को समय लगभग 9 से प्रधान प्रत्याशियों का नामांकान की भीड़ का माहौल देखने को मिला है, ब्लाक सुबह से तमाम प्रत्यासी नामाकांन कराने के लिए अपने ग्राम वासियों के साथ आने जाने का तांता लगा रहा, एक तरफ प्रत्यासी में खुशी की लहर देखने को मिल रही है वही दूसरी तरफ कोरोना का डर भी बना हुआ है, कोरोना को देखते हुए खाली प्रत्यासी और प्रश्तावक को ही केवल अंदर जाने की अनुमति ही दी गई, बाकी साथ आये ग्रामवासियों को बाहर ही रहना पड़ा, कोखराज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने सख्त हिदायत दी के ब्लाक के सामने कोई गाड़ी या भीड़ ना इक्कठा करें ।


Post a Comment

0 Comments