रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में करारी थाना क्षेत्र के बरई बँधवा गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर हमला कर दिया है हमलावरों ने फायरिंग भी की है इस हमले में चार लोग घायल हैं निक्के और रामू चुनाव लड़ रहे है इससे दोनों के बीच तनातनी का माहौल है पंचायत चुनाव के विवाद में दो पक्षों के बीच रविवार को हमले हुए हैं बताया जाता है कि एक पक्ष ने फायरिंग भी की है हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
जानकारी के लिए आपको बतादे की करारी थाना क्षेत्र के बराई बंधवा गांव निवासी निक्के अपने घर पर आज सुबह बैठे थे उतने में दूसरे पक्ष के रामू इरशाद बहार गुलाब कामिल ज़िया तमंचे से लैस हो कर निक्के के घर पर चढ़ आए हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, इसी बीच हमलावरों ने फायरिंग कर दी जिससे कैश और दुखी पुत्र सूरज दीन गोली लगने से घायल हो गए हैं, हमले में निक्के मोबिन भी लहूलुहान है मामले की सूचना करारी पुलिस को दी गई है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है करारी पुलिस मामले में लीपापोती करने के मूड में लगी है गांव में तनाव व्याप्त बताया जाता है ।
0 Comments