ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में प्रथम चरण का मतदान सकुशल संपन्न कराया गया, ग्राम पंचायतों में हो रहे पंचायती चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ ग्राम पंचायतों के बूथों पर पैनी नजर बनाए रखा था जिससे चुनाव सकुशल संपन्न हो गया ।
आपको बता दें कि विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती, मीरापुर, फतेहपुर घाट, मनौरी, इस्माइलपुर कोटवा, कुसुवां, टिकरी उपरहार, गोपालपुर टिकुरी, हटवा, असरौली, अकबरपुर सल्लाहपुर, अहमदपुर पावन, बेगमपुर, गोविंदपुर तेवारा, मर्दापुर, बम्हरौली, जनका, असरफपुर, कादिलपुर, अकबरपुर, भगवतपुर, मंदर देह माफी, मोहीउद्दीनपुर, उजिहनी आइमा, भीखपुर मेढ़वारा आदि सभी गांव में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी चप्पे चप्पे पर देखने को मिली है, इस पंचायती चुनाव में लोगों ने लगभग 50% मतदान किया है ।
0 Comments