रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने वीकेड लॉकडाउन लगा रखा है जिससे कोरोना की चैन तोड़ा जा सके, राष्ट्रीय राजमार्ग पूरामुफ्ती, सल्लाहपुर में पूरे तरीके से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे समूचे मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं सड़कों पे दुपहिया वाहन सवार लोग बगैर मास्क के फर्राटा भरते दिखाई दिए, लोगों में जरा भी लॉकडाउन और कोरोना का खौफ देखने को नहीं मिला, स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते सड़कों पर लोग फर्राटा भरते रहे हैं, सड़कों पर प्राइवेट वाहन चालाक सवारिया का इंतजार करते भी दिखाई दिए हैं, जबकि शासन की तरफ से प्राइवेट वाहनों पर रोक है आखिर किस तरह की बढ़ती महामारी की चैन तोड़ा जाए जब जिम्मेदार ही लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं, लोगों को एकजुट होकर इस महामारी पर जंग हासिल करनी होगी, अपनी जिम्मेदारियों को भरसक निभाना होगा ।
0 Comments