Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड नंबर दो में जनसंपर्क के दौरान सपा समर्पित प्रत्याशी अर्शी जाफरी ने जानी लोगों की समस्याएं...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनावी निशान मिलने के बाद सपा समर्पित प्रत्याशी एवं समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता अर्शी जाफरी गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं, इस दौरान वार्ड नंबर दो के क्षेत्रवासियों से वह उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी कर रहे हैं, वार्ड नंबर दो में पानी, सड़क, नाली की जटिल समस्याएं हैं कहीं न कहीं पूर्व में जनप्रतिनिधियों ने लोगों का वोट लेकर धोखा देने का काम किया है, मीडिया से बात करते हुए अर्शी जाफरी ने कहा कि इस बार पंचायती चुनाव में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है वह भारी मतों से विजई घोषित होंगे, चुनाव में अन्य विपक्षी दलों को चौथे नंबर पर भी स्थान नहीं मिलेगा, उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के साथ साथ वह वार्ड नंबर दो में लोगों की समस्याओं पर भी नजर डाल रहे हैं, साथ ही हर वर्ग के लोगों से मिलकर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं, अर्शी जाफरी के चुनावी मैदान में होने से माहौल दिलचस्प बना हुआ है क्योंकि अन्य दलों के समर्पित प्रत्याशीयों को कांटे की टक्कर देने में अर्शी जाफरी का चेहरा काफी कारगर साबित हो रहा हैं ।

Post a Comment

0 Comments