ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के बराएं गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक अधेड़ का बड़ी बेरहमी से कत्ल किया गया है, पहले उसे गोली मार दी गई फिर उसके सिर और चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया है, हत्या की घटना शुक्रवार की रात की है शनिवार को सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो अधेड़ की लाश खेत में पड़ी थी लाश देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिजनों समेत स्थानीय पुलिस को दिया, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के बराए गांव निवासी राम भजन उम्र 43 वर्ष पुत्र बैजनाथ अपने निजी नलकूप से खेत की फसल में पानी लगाने घर से शुक्रवार की रात 8 बजे खेत की तरफ गए थे, मृतक ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक है राम भजन की खेत में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्यारो ने पत्थर से उसका सिर और चेहरा भी कूंच दिया है, अधेड़ की हत्या के बाद हत्यारे घटनास्थल से फरार हो गए, रात भर उसकी लाश खेत में पड़ी रही जब गांव के लोग जब सुबह खेतों की ओर गए तो देखा कि उसका शव खेत में पड़ा है, खेत में लाश होने की चर्चा गांव में फैल गई, लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पूरी घटना की छान बीन में पुलिस जुट ब है, अधेड़ की हत्या के बाद गांव के लोग में भय का माहौल व्याप्त है ।
0 Comments