रिपोर्ट-जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव में दबंग व्यक्ति जबरन एक गरीब परिवार की नंबरी जमीन से नाली बना रहा है जब गरीब परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसके घर पर चढ़कर गाली गलौज किया साथ ही लाठियों से पीटने की धमकी दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव में दबंग व्यक्ति जबरन एक गरीब परिवार की नंबरी जमीन से नाली बना रहा है, कुसवां गांव की रहने वाली पीड़ित महिला सुशीला देवी का आरोप है कि उसके गांव के रहने वाले कुछ दबंग लोग जबरन उसकी नंबरी जमीन से नारी बना रहे हैं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया, साथ ही घर पर चढ़कर धमकी दिया कि अगली बार हमें रोका तो लाठियों से पीटकर मार डालेंगे, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में किया है वहीं महिला का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं वह उसे गाली गलौज और धमकियां दे रहे हैं ।
0 Comments