Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीनी विवाद में रंजिशन निर्दोष व्यक्ति पर लगाया लड़की के परिजनों ने अपहरण करने का झूठा आरोप..

रिपोर्ट-अवनीश कुमार


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की रहने वाली एक दलित लड़की को उसी के घर के लोगों ने रिश्तेदार के यहां भेजवा कर अपहरण का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति अतुल कुमार पांडे पर मढ़ दिया, जिसके बाद लड़की की मां ने अतुल कुमार को फंसाने की साजिश के तहत स्थानीय पुलिस से मामले की झूठी शिकायत कर दिया, ऐसा इसलिए किया कि पहले से ही दोनों में जमीनी विवाद चल रहा है उसी जमीन के कारण इस मामले के आरोप को रचा गया, इसके पहले भी कई बार दलित लड़की की मां और उनके परिवार के लोगों ने निर्दोष व्यक्ति को फसाने का कई तरीका अपनाया था, मगर कहीं ना कहीं सच्चाई का रास्ता निकल ही आता है, इसी तरह इस बार भी अतुल कुमार को फसाने का दिमाग लगाया गया था ।


लेकिन नकामी ही हाथ लगी है, पीड़ित अतुल कुमार पांडे का कहना है कि थाना क्षेत्र में लड़की गायब होने की सूचना पर उसके घर पर कप्तान साहित कई थानों के फोर्स ने छापा मार कर उसे रात में थाना उठा लाए, रात भर उसे थाना में रखा गया, उसका आरोप है कि उसे मारा-पीटा भी गया है, जब सुबह पुलिस को पता चला कि लड़की अपने बुआ के यहां गई थी तो अविलंब उस निर्दोषों को छोड़ दीया गया, इस घटनाक्रम से कहीं न कहीं चरवा पुलिस की निष्क्रियता साबित हो रही है जो सिर्फ हवा में तीर मारना जानती है ।

Post a Comment

0 Comments