Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती थाना के सामने से परिवहन हो रहे ओवरलोड बालू लदे ट्रक, रात्रि लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे ओवरलोड माफिया...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना के सामने से इन दिनों भारी मात्रा में ओवरलोड बालू लदे ट्रक परिवहन हो रहे हैं, जबकि बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते सरकार ने रात्रि लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिसे पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौंपी गई है, वहीं ओवरलोड माफिया बेखौफ होकर ट्रकों पर ओवरलोड बालू लदवा कर थाना के सामने से ही परिवहन करा रहे हैं, आखिर इन पर लॉकडाउन का असर क्यों नहीं दिख रहा है यह जांच का विषय है, वहीं पुलिस के सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि ओवरलोड माफिया बराबर पुलिस के संपर्क में बने हुए हैं जो माहवारी देकर ओवरलोड ट्रकों को पास करा रहे हैं ।

जबकि कुछ ही दूरी पर पुलिस की जीप खड़ी रहती है, उसी के सामने से ओवरलोड बालू लदे ट्रक गुजर जाते हैं, पूरामुफ्ती थाना के सामने स्थित चौराहा जनपद कौशाम्बी का बॉर्डर माना जाता है जहां पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक कौशाम्बी की ओर घूम जाते हैं, अब सोचने वाली बात यह है कि इन ओवरलोड ट्रकों पर ना ही कौशाम्बी पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है ना ही प्रयागराज पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है, सड़कों पर रात के अंधेरों में दौड़ रहे इन ओवरलोड ट्रकों से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रही है साथ ही सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है ।

Post a Comment

0 Comments