रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में प्रयागराज से सीमांकन विभाजन के बाद पूरामुफ्ती थाना से अलग हुआ क्षेत्र महगांव हमेशा संवेदनशील इलाकों में माना जाता रहा है, जिसे देखते हुए जनपद के इमानदार कप्तान श्री अभिनंदन ने महगांव में अस्थाई चौकी स्थापित कराई, जिसे चरवा कोतवाली से जोड़ दिया गया, महगांव में चौकी स्थापित हो जाने के बाद अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एवं अराजकतत्वों में खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है, जहां महगांव के आसपास क्षेत्रों में लूट, छिनौती, मारपीट, दुराचार, हत्या, गोकशी जैसे जघन्य अपराध हुआ करते थे चौकी स्थापित होते ही इन अपराधों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है ।
वहीं चौकी इंचार्ज वीर प्रताप सिंह की सक्रियता से अराजकतत्वों और अपराधियों के होश ठिकाने आ गए हैं, चौकी इंचार्ज आए दिन क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों में भय व्यक्त करने वालों पर सख्त नजर बनाए हुए हैं साथ ही उन्हें हिदायत भी पहुंचा दी है कि चौकी क्षेत्र में कोई भी गलत कार्य करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी, महगांव में चौकी स्थापना से स्थानीय गरीब और छोटे तबके के लोगों को काफी राहत मिल रही है स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को धन्यवाद प्रेषित किया है ।
0 Comments