Ticker

6/recent/ticker-posts

देवर ने भाभी से किया छींटाकशी, विरोध करने पर देवर, जेठ ने मिलकर पीटा, शिकायत के बाद नही दर्ज हुई रिपोर्ट....

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर और जेठ पर छींटाकसी का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, महिला का कहना है कि मामले की शिकायत उसने चरवा थाना में किया है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है बल्कि हीला हवाली बताकर उसे टाल दिया ।


मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव की रहने वाली एक विवाहित महिला ने अपने देवर और जेठ पर छींटाकसी का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, महिला का कहना है कि मामले की शिकायत उसने चरवा थाना में किया है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है बल्कि हीला हवाली बताकर उसे टाल दिया, पुलिस की इस कार्यशैली से महिला काफी निराश और परेशान है आरोप है कि उसके जी दबंग किस्म का व्यक्ति है जो उसके लिए साथ मिलकर रोजाना उसे गाली गलौज हो तहरीर वापस करने की बात कह रहा है, ऐसा नहीं करने पर दोबारा मारने पीटने की धमकियां दे रहे हैं, पीड़ित महिला ने उसके प्रकरण में पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।


Post a Comment

0 Comments