Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु प्रत्याशी श्रीमती मालती मिश्रा ने वार्ड नंबर 83 में किया डोर टू डोर जन सम्पर्क, लोगो की सुनी समस्याएं...

रिपोर्ट-प्रेम शंकर द्विवेदी


प्रयागराज : जनपद में कोरांव के अन्तर्गत वार्ड नं 83 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु प्रत्याशी श्रीमती मालती मिश्रा ने किया डोर टू डोर जनसम्पर्क और लोगो की सुनी समस्या और उन्होंने कहा कि हम गरीब मजदूर एवं असहाय परिवार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलेगे और वार्ड नंबर 83 में विकास की धारा बहेगी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक वार्ड नं 83 में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है मैं आप लोगो से वादा करती हूं कि हमारे पांच साल के कार्यकाल में किसी भी प्रकार कि समस्या नहीं आएगी, आप लोगो ने ऐसे जिला पंचायत सदस्य को चुना था की आपके गांव का विकास कार्य कराने में सहयोग नही दिया ।


जिससे आपका गांव विकास कार्य से पीछे रह गया, मैं आप लोगो से अपील करती हूं कि आप लोगो की जो भी समस्या होगी, मैं पुरा करुंगी और वार्ड नं 83 में विकास कार्य कराने में किसी से पीछे नहीं रहूंगी चाहे हमे सांसद,वविधायक, मन्त्री, एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मुलाकात करके वार्ड नं 83 में विकास कार्य कराऊंगी और आप लोगो का सहृदय से आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग बोट दिलवाने का कार्य करें, कई ग्राम पंचायतो में दौरा किया जिसमे धूसजमुआ, अमिलिया पाल, गाढ़ा, लखनपुर, बरौहा, तिवारीपुर हरजनबस्ती, कालूपुर, शुक्लपुर, छोटा गाढ़ा आदिवासी बस्ती, हरदिहा, बांस, लौवाकोन आदिवासी बस्ती आदि जगह शामिल हैं इस दौरान भारी संख्या में समर्थक एवं जन-मानसगण उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments