Ticker

6/recent/ticker-posts

उजिहनी खालसा गांव में पीड़ित परिवार को चायल विधायक संजय गुप्ता ने दिलवाया 4 लाख का चेक...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में विधान सभा चायल क्षजत्र में मकान गिरने से मौत पर विधायक संजय गुप्ता ने पीड़ित परिवार को चार लाख का चेक मुहैया करवाया है, यह विधान सभा चायल के उजिहिनी खालसा गांव का मामला है बारिश के चलते घर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद चायल विधायक संजय गुप्ता ने मृतक परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है, साथ ही घायलों को इलाज के लिए 95 हजार रुपए विधायक में अलग से दिलवाया है इतना ही नहीं मृतक परिवार को विधायक ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलवाया है, विधानसभा चायल के उजिहिनी खालसा निवासी लालचंद्र पुत्र स्वर्गीय बचाई लाल के घर दीवार गिरने से मौत हो गयी थी व अन्य पारिवारिक सदस्यों भी हताहत हो गए थे। जब इस दुर्घटना की विधायक संजय गुप्ता को मिली तो आज वृहस्पतिवार को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता व उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्य पीड़ित परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे। विधायक ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए घायलों के इलाज हेतु 95 हज़ार, एक मुख्यमंत्री आवास व 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी चायल ज्योति मौर्य पिंटू कुशवाहा जगदीश शिवहरे  सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments