Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकीपुर गांव में खड़ी फसल होने के बावजूद लेखपाल और पुलिस दोनों मिलकर जबरन महिला को करा रहे कब्जा...



रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील के अमनी लोकीपुर ग्राम सभा में 5 वर्ष पहले चकबंदी हो चुकी हैं लेकिन चकबंदी अधिकारियों द्वारा किसी भी किसान का कब्जा परिवर्तन नहीं कराया गया है इससे सभी किसान पूर्व से अपनी अपनी जमीनों पर काबीज चले आ रहे हैं गांव की शुसिला देवी ने अपने खेत की हदबंदी करा कर हल्का लेखपाल शिवनारायण यादव और दरोगा सरोज द्वारा खड़ी फसल में कब्जा दिलाने की कोशिश कर रहे है, इससे गांव के किसानों में आक्रोश है अमनी लोकीपुर ग्राम सभा में 5 वर्ष पहले चकबंदी हुई थी चकबंदी के दौरान सभी किसानों के चक काट दिए गए, लेकिन किसी भी किसान को कब्जा परिवर्तन नहीं दिया गया है इससे सभी किसान पूर्व से ही अपने-अपने चकों में काबिज हैं, लेकिन गांव की शुसिला देवी अपने खेत की हदबंदी करवा कर पुलिस और लेखपाल के माध्यम से जबरन खेतों में कब्जा ले रही है इससे खड़ी फसल में कब्जा देने से सभी किसान नाराज हैं किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है इस मौके पर बृजलाल पुत्र श्री विश्वनाथ विनोद पुत्र लगाई आशा देवी पत्नी शीतला प्रसाद सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments