रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर नवनिर्वाचित भाजपा की कल्पना सोनकर को पद एवं गोपनीयता की शपथ जिलाधिकारी ने दिलाई है 26 सदस्यीय इस जिला पंचायत में अध्यक्ष कल्पना सोनकर के शपथ के बाद 25 जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया था और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौजूद रहे हैं, शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित भारी हुजूम को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले के विकास में जिला पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और जिला पंचायत के जरिए जिले के विकास कराए जाएंगे उन्होंने कहा कि जनपद में विकास के लिए सबसे बड़ा दायित्व जिला पंचायत का होता है और जनपद की जनता ने विकास का दायित्व जिला पंचायत सदस्यों को सौंपा है जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों ने जिले के विकास का दायित्व जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर को सौंप दिया है उन्होंने कहा कि कल्पना सोनकर जिले का विकास करें विकास में धन आड़े नहीं आने दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि कौशांबी जिले के विकास के लिए जितना भी बजट की जरूरत होगी उसे शासन से भेजा जाएगा इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि आकाशीय बिजली से पीड़ित हुए लोगों के परिजनों को 48 घंटे के भीतर जिला अधिकारी मुआवजा उपलब्ध कराएं आकाशीय बिजली से मौत पर दुख व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम ने भगवान से प्रार्थना की है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर समेत सभी जिला पंचायत सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि 5 साल में चुनाव होता है लेकिन जल्द ही ग्राम पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी चुनाव एक साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सांसद विनोद सोनकर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल और मंझनपुर विधायक लालबहादुर नगर पंचायत किशनपुर की पूर्व चेयरमैन सुशीला सोनकर किशनपुर नगर पंचायत के वर्तमान चेयरमैन सुरेंद्र सोनकर पूर्व ब्लाक प्रमुख सिराथू जितेंद्र सोनकर सुखलाल मौर्या ने भी संबोधित किया है, इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम चंद चौधरी, ज्योति केसरवानी, सुनीता त्रिपाठी, यशपाल केसरी, प्रतिभा कुशवाहा, मंझनपुर ब्लाक प्रमुख सरला रॉय, विजमा दिवाकर, सोनू कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र नारायण मिश्रा, हुबलाल दिवाकर, शिवदानी पूर्व विधायक, अमित सोनकर, रामबाबू सोनकर, हीरालाल, मुन्ना लाल, लालचंद्र, विवेक सिंह, अनुपम सिंह, राजू पांडेय, विमल सिंह, सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे, कार्यक्रम की शुरुआत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तीनो विधायक और सांसदों को माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।
0 Comments