Ticker

6/recent/ticker-posts

होमगार्ड कंपनी कमांडर द्वारा होमगार्डों को ड्यूटी देने के नाम पर अवैध वसूली का मामला आया सामने, वसूली का वीडियो हुआ वायरल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में होमगार्ड कंपनी कमांडर का होमगार्डों से सुविधाजनक ड्यूटी देने के नाम पर अवैध वसूली का मामला चर्चा में आ रहा है जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इस कदर होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए अवैतनिक कंपनी कमांडर राकेश चन्द्र कुशवाहा द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा है, यह सिलसिला नया नहीं है अक्सर कंपनी कमांडरों पर इसी प्रकार अवैध वसूली का आरोप लगता रहा है, इसी तरह अवैध वसूली को देखते हुए सरकार के निर्देशों पर विभाग के जिम्मेदारों ने सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है फिर भी गार्डों को बेवकूफ बनाकर उनके ही कमांडरों द्वारा अवैध वसूली का शिकार बनाया जा रहा है, होमगार्डों का आरोप है कि कंपनी कमांडर अक्सर उनके निवास से नजदीकी स्थानों पर ड्यूटी देने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करते हैं जो होमगार्ड बात नहीं मानता या उन्हें सुविधा शुल्क नहीं देता उसे वह जनपद के बॉर्डर के क्षेत्रों में भिजवा देते हैं या तो पेंडिंग लिस्ट में डाल देते हैं, दूर ना जाना पड़े इस डर से होमगार्ड के जवान उन्हें अवैध वसूली देने पर मजबूर हो जाते हैं, हाल ही में कुछ दिनों पहले होमगार्डों से अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार जनपद प्रयागराज के होमगार्डों के कंपनी नंबर 9 के कमांडर प्रति गार्ड मास्टर रोल रजिस्टर में ड्यूटी इन्ट्री देने के नाम पर 500 से 2000 रुपये तक की अवैध वसूली कर रहे हैं, नाम ना छापने की शर्त पर होमगार्ड के जवानों ने बताया कि राकेश चन्द्र कुशवाहा पिछले कई सालों से बतौर कंपनी नम्बर 9 के अवैतनिक कमांडर यहां पोस्टेड हैं, जो सालों से होमगार्ड के जवानों से ड्यूटी देने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं आरोप के मुताबिक अलग-अलग जगह पर ड्यूटी पाने के लिए कंपनी कमांडर ने अलग-अलग रकम तय की हुई है, चेक नाका पर ड्यूटी के लिए होमगार्ड के जवानों को मुंह मांगी रकम देनी पड़ती है, जबकि बैंक और उत्पाद विभाग में ड्यूटी के लिए 2 हजार से 5 हजार रुपए हर महीने देने पड़ते हैं, वहीं कुछ जवानों को सिर्फ इसलिए प्रतीक्षारत रखा जाता था, ताकि उनसे ड्यूटी के नाम पर अवैध वसूली की जा सके, जो ज्यादा रकम देता था उसे पहले ड्यूटी मिलती है, इस मामले की शिकायत कई बार होमगार्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिम्मेदार उच्चाधिकारियों तक किया है लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है, आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा, क्या ऐसे भ्रष्ट अवैतनिक कमांडर पर कोई लगाम नहीं लगाई जाएगी, या ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के दम पर विभाग कब तक चलता रहेगा, इससे कहीं ना कहीं समाज और जनता के बीच भ्रष्टाचारी बढ़ती है जो होमगार्ड अवैध वसूली देता है वही जनता के बीच में जाकर अवैध वसूली भी करता है, तभी तो कंपनी कमांडर की अवैध वसूली की भरपाई कर पाता है ।

Post a Comment

0 Comments