रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड नेवादा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भोपतपुर, बसंतपुर का कोटेदार इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम होकर भ्रष्टाचारी पर उतारू है, ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिलने वाले राशन उन्हें वितरित नहीं कर रहा है, उनका सारा राशन हेरा फेरी करके कालाबाजारी कर लेता है जब ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हैं तो उक्त कोटेदार दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज कर उन्हें दुकान पर तोड़फोड़ और छीना झपटी करने के मामले में जेल भिजवा देने की धमकी देने लगता है, आरोप है कि कोटेदार अक्सर खाद्यान्न वितरण के दौरान घटतोली भी करता है, सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से एक दो रुपए बढ़ाकर लेता है, कोटेदार के कारनामों की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक चायल से किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, मंगलवार को ग्राम पंचायत के दिवाकर निषाद पुत्र अमृत लाल ने पूरे मामले की शिकायत चायल तहसील में पहुंच उपजिलाधिकारी से किया है जिसमें कोटेदार पर कार्यवाही कराने की मांग गया है ।
0 Comments