रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप होटल में काम करने जा रही है एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त होकर खराब हो गए, लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल पड़ी महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप स्थित एक होटल में काम करने जा रही एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त होकर खराब हो गए, महिला को सड़क पर तड़पता देख लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया सूचना के बाद पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस ने वृद्धा को उठाकर निजी साधन से जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवा दिया वहीं ट्रक को गिरफ्तार करके थाना में बंद कर दिया, हादसे का शिकार हुई वृद्ध महिला का नाम रामकली है जो मनौरी गांव के रहने वाली है, घरवालों की प्रताड़ना से तंग आकर पूरामुफ्ती में ही किराए का कमरा लेकर रही थी और अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए गुरुद्वारा के समीप स्थित एक प्राइवेट होटल में झाड़ू बर्तन का काम करती थी, रोज की तरह बुधवार को भी होटल में काम करने के लिए जा रही थी जैसे ही गुरुद्वारा के समीप पहुंची कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसका दोनों पैर क्षतिग्रस्त होकर खराब हो गए, मिल रही सूचना के मुताबिक वृद्ध महिला की मौत जिला हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में हो गई है, प्रत्यक्षदर्शी लोगों का आरोप है कि घंटों वृद्ध महिला रोड पर तड़पती रही, 108 एंबुलेंस को कई बार फोन लगाया गया लेकिन लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की वजह से कोई भी एंबुलेंस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते वृद्ध महिला की रस्ते में ही जाते समय मृत्यु हो गई, स्वास्थ्य विभाग का यह डिलमुल रवैया जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है, स्वास्थ्य विभाग के बेलगाम कर्मचारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं ।
0 Comments