रिपोर्ट-मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गयी, बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त एवं विगत वर्ष की अवशेष धनराशि से कराये गयें कार्य, स्वच्छ भारत मिशन योजना ग्रामीण एवं एनओएलबी के अवशेष शौचालय हेतु धनराशि अवमुक्त करने एवं एसबीएम फेज-2 के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, आईईसी प्रचार-प्रसार मद से प्राप्त धनराशि के व्यय, प्रशासनिक मद में किये गये कार्य, सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव हेतु स्वयं सहायता समूहों को धनराशि अन्तरित करना, पंचायत भवन पूर्णता की समीक्षा, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्य सहित अन्य प्रस्तावना पर विन्दुवार चर्चा की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने तालाबों को चिन्हित कर गांवो की नालियों को तालाबों से जोड़ने का निर्देश दिया है संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया, कायाकल्प योजना के अन्तर्गत उन्होंने सामुदायिक भवनों, ऑगनबाड़ी केन्द्र एंव सामुदायिक शौचालयों के अधूरे निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकान्त त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
0 Comments