रिपोर्ट- संजीत कुमार
ग्रामीणों को कमतौल करके देता था राशन ग्रामीणों ने प्रधान से की थी शिकायत
कौशाम्बी : सिराथू तहसील ग्राम मलाक भायल कोटेदार राजाराम शाहू ग्रामीणों को कम तौल के देता था,राशन, बचे हुए राशन को चोरी से बड़ी दुकानों में करता था राशन की सफ्लाई, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रधान से की थी जिस पर ग्राम प्रधान ने कहा कि आखिर गरीबों का राशन कहा जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने रात लगभग 9 बजे की रात को कोटेदार व उसके सहयोगी मुकेश को ग्रामीणों ने सरकारी अनाज बेचते रंगे हाथ पकड़ा लिया ! राशन पांच बोरी था, जिसको चाकवन चौराहे पर एक ब्यापारी के यहाँ सरकारी बोरी में राशन पकड़ा गया मौके पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कोटेदार से कहा कि यह राशन किस गरीब का है तो कोटे दार और प्रधान से विवाद सुरु हो गया जिस पर दिलीप सरोज व ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ लिखित शिकायत थाना कोखराज में दिया और उचित कार्यवाही करने के लिए कहा।जिस पर एसओ कोखराज ने जाँच कर कार्यवाही करने का अस्वासन दिया।
0 Comments