रिपोर्ट-इंद्रजीत कुमार
कौशाम्बी : जनपद में थाना पिपरी क्षेत्र के आलमपुर गांव में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति पर दबंगों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम आलमपुर निवासी राजेंद्र कुमार साहू पुत्र मेवा लाल साहू अपनी जमीन पर छप्पर लगा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कंचन यादव, महेंद्र यादव और रामू यादव पुत्रगण राम सुरेमन यादव मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। राजेंद्र कुमार के मुताबिक जब उन्होंने कहा कि वह अपनी ही जमीन पर छप्पर बना रहे हैं, तो उक्त दबंगों ने सब्बर लेकर उन पर हमला करने की कोशिश की और छप्पर को उखाड़कर फेंक दिया।
पीड़ित किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा, तभी हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित राजेंद्र कुमार साहू ने इस संबंध में थाना पिपरी में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments