Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर भाजपा सरकार की नीति के विरोध में निकाली गई साइकिल रैली...

रिपोर्ट-इरशाद हुसैन


महोबा : जनपद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर भाजपा सरकार की नीति के विरोध में पूरे प्रदेश में सपा द्वारा साइकिल रैली निकाल कर प्रदेश सरकार के विरोध में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत की नेतृत्व में रैली निकाली गई, पूर्व विधायक द्वारा रैली झण्डी को दिखाकर रैली को रवाना किया गया जो राव बाग से प्रारंभ होकर नगर के झण्डा बाजार, डिहुडी, सौरहाय, रुपनगर, रायनपुर, मण्डी तिगेला से तहसील के सामने पहुँच कर केन्द्र व प्रदेश सरकार के बिरोध मे नारे बाजी की इसके पचराहा, रामनगर, बस स्टैंड से होकर राव बाग में ही समाप्त हुआ इस मोके पर मुईनुद्दीन मुईया, शिवपाल सिंह यादव जगदेव यादव, नगर अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख करन सिंह राजपूत पूर्व प्रधान दिनेश राजपूत, नियाज़ मोनू, तेज प्रताप यादव, सहित लगभग आधा सकता लोग मोजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments