रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अकठौंहा गांव में जब वीरेंद्र राजपूत पुत्र लक्ष्मण राजपूत उम्र लगभग 46 वर्ष अपने चचेरे भाई रामजीवन पुत्र रामेश्वर उम्र लगभग 40 वर्ष के साथ बंधा की तरफ से अपने घर की और आ रहा था, तभी विपत पाल के मकान के पास नशे में धुत कुछ लोगों से इनका विवाद हो गया, गांव के दबंगों को यह बात रास नहीं आई और उन पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े और रात्रि को लगभग 9 बजे दबंगों ने वीरेंद्र राजपूत और रामजीवन को इतना मारा कि वीरेंद्र की मौत हो गई और रामजीवन को गंभीर चोट आने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसको चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महोबा रेफर कर दिया है, मृतक के पुत्र बालेंद्र की तहरीर पर चरखारी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 265/21 धारा 302,452, 504, 323 में मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है ।
0 Comments