रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में यातायात के नियमों के पालन हेतु पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के निर्देशानुसार चरवा थाना प्रभारी अरविंद कुमार द्विवेदी ने थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 60000 रुपए का चालान और समन शुल्क वसूला है, शुक्रवार की शाम चरवा थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के तेरह मील पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे बिना हेलमेट और तीन सवारी चल रहे बाइक चालकों में हड़कंप मच गया, बाइक चालक इधर-उधर भागते हुए नजर आए, वहीं जो लोग थाना प्रभारी की गिरफ्त में आ गए उनका चालान बनाया गया, साथ ही थाना प्रभारी ने हिदायत दी कि आगे से ऐसी गलती ना करें पुलिस उन पर कोई जबरन कार्यवाही नहीं कर रही है यह उनके जीवन की सुरक्षा के लिए है आगे ऐसी कार्यवाही से बचने का एक ही रास्ता है कि आप लोग यातायात के नियमों का पालन करें ।
0 Comments