रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में माननीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग, लखनऊ श्री रामनरेश पासवान रविवार को गोहरी गांव पहुंचकर मृतक परिवार के शोक संतप्त सम्बंधियों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें ढांढस बधाते हुए आश्वस्त किया कि घटना के लिए जो लोग भी दोषी पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी, पीड़ित परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा, उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी ।
0 Comments