Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती थाना में मुकदमा नहीं लिखने के नाम एसआई गंगाराम सोनकर पर महिलाओं ने लगाया एक हजार रुपए लेने का आरोप...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद के थाना पुरामुफ्ती में इन दिनों तैनात एसआई गंगाराम सोनकर के कारनामे सुर्खियों पर बने हुए हैं थाना क्षेत्र के लोगों की लाख शिकायत के बाद भी जनपद के आला अधिकारी गंगाराम सोनकर पर मेहरबान है, खाकी रंग को ताक पर रखकर गंगाराम सोनकर पूरी तरह से बेलगाम और भ्रष्ट होकर कार्य कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को मिला है पूरामुफ्ती गांव की रहने वाली कुछ महिलाएं थाना पर आकर गिड़गिड़ा रही थी महिलाओं ने बताया कि उनके परिवार की एक महिला से उनका विवाद हो गया था, जिसमें शिकायत के बाद थाना के एसआई गंगाराम सोनकर ने मुकदमा नहीं लिखने के नाम पर उनसे एक हजार रुपए की मांग किया था, पीड़ित महिलाओं द्वारा पैसा देने के बाद भी उनके खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया, जिससे परेशान महिलाएं थाना में एसआई से पैसा वापस मांग रही थी, लेकिन एसआई गंगाराम सोनकर ने उन्हें पैसा वापस करने से इंकार कर दिया, महिलाओं का आरोप है कि पुलिसिया रौब दिखाते हुए उन्हें गाली गलौज करते हुए थाना से भगा दिया, एस आई के ऐसे कारनामों से साफ जाहिर हो रहा है कि नारियों के प्रति उनका क्या नजरिया है वह नारी शक्ति मिशन को भी ताक पर रखकर महिलाओं का अच्छा सम्मान कर रहे हैं, आखिर जनपद के अधिकारी क्यों ऐसे एसआई पर मेहरबान है उन्हें एसएसआई से क्या फायदा मिल रहा है, कई शिकायतों के बाद भी आज तक एस आई गंगाराम सोनकर थाना में मूछों पर ताव देता हुआ दिखाई देता है, देखना यह है कि कौन अधिकारी ऐसे भ्रष्ट एसआई पर कार्यवाही करने की जहमत उठा पाता है, थाना पूरामुफ्ती का यह एस आई अपने पुलिसिया रौब में चूर अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments