Ticker

6/recent/ticker-posts

गोलकइयापुर गांव में जमानत मिलते ही हत्यारे ने फिर कर दी हत्या, 8 वर्ष पहले मृतक के बाबा होरीलाल की कर चुके हैं हत्या...

रिपोर्ट-फरहान अहमद

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा के मजरा गोलकइया पुर गांव में 8 वर्षों पूर्व होरीलाल की हत्या के आरोपियों ने बीती रात होरीलाल के पोते की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है बेखौफ अपराधियों ने मंगल की हत्या करने के बाद उसके पिता कमलेश पर प्राणघातक हमला किया है जिससे कमलेश को भी चोटें आई हैं हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सहित थाना पुलिस पहुंची है और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है खबर लिखे जाने तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो सके हैं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया है जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया है और आवागमन बाधित हो गया ।

घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा गांव के गोलकइयापुर गांव निवासी होरी लाल की चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई थी घटना वर्ष 2013 की है इस घटना में होरी लाल के बेटा कमलेश कुमार ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत में आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा के मामले में जेल में बंद लोगों को 20 दिन पहले उच्च न्यायालय ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया गया अदालत से जमानत पर रिहा होते ही हत्यारे बीती रात फिर कमलेश पुत्र होरी लाल के घर पहुंच गए इस मामले में उन्होंने कमलेश के रिश्तेदार की मदद ली रात रुकने के नाम पर पहुंचे हत्यारों ने आधी रात को कमलेश के बेटे मंगल पासी उम्र 18 वर्ष की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल की ओर मंगल के पिता कमलेश और माता पहुँचे जिस पर हत्यारों ने मंगल के पिता कमलेश पर हमला कर दिया जिससे कमलेश को भी चोटें आई हैं मंगल की हत्या के बाद घटनास्थल पर चारों ओर खून बिखर गया है हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या में थाना पुलिस हत्यारे को मानसिक विक्षिप्त बताने लगी है जिससे थाना पुलिस की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं 15 दिन पहले अदालत से जमानत पर रिहा हुए लोग हत्या की फिराक में टहल रहे थे खबर लिखे जाने तक हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।

Post a Comment

0 Comments