रिपोर्ट-सोमराज वर्मा
प्रयागराज : जनपद में एसएससी की जीडी परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे बिहार के सॉल्वर को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है परीक्षा पास कराने के लिए डेढ़ लाख रुपये में सौदा हुआ था, पुलिस इस फर्जीवाड़े में शामिल मुन्ना भाई के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि एसपी एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट ट्रांसपोर्ट नगर में एसएससी की जीडी की परीक्षा चल रही थी, तृतीय पाली में बायोमेट्रिक से मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था, चेकिंग के दौरान एक अभ्यर्थी की फोटो से मिलान नहीं हुआ, मिर्जापुर के शुभम पांडेय की जगह कोई दूसरा युवक परीक्षा देने पहुंचा था, शक के आधार पर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया और इस प्रकरण में धूमनगंज थाने में एफआइआर कराई, पुलिस ने बताया कि शुभम की जगह बिहार के कोपा जिला निवासी अक्षय कुमार सॉल्वर बनकर परीक्षा देने पहुंचा था, मिक्स फोटो की मदद से सेटिंग की गई थी, पुलिस ने अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।
0 Comments