Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश ने शिवकुटी थाना के समाधान दिवस में पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं...

रिपोर्ट-सोमराज वर्मा
 

प्रयागराज : जनपद में शनिवार के दिन अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के द्वारा थाना दिवस, समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के थाना शिवकुटी का औचक निरीक्षण किया गया, साथ ही समाधान दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को भी सुना गया जिसके बाद उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए, अपर पुलिस महानिदेशक के समाधान दिवस में आते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया, थाना के सभी पुलिसकर्मी अपनी अपनी जगह पर मुस्तैद हो गए वहीं अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश जी थाना के सभी अभिलेखों के साथ-साथ थाना परिसर का भी निरीक्षण किया, जिसके बाद लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित जिम्मेदारों को निर्देशित किया ।

थाना परिसर में कमियों को देखते हुए कई पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई, समाधान दिवस के समापन के बाद अपर पुलिस महानिदेशक अपने जोन कार्यालय की ओर रवाना हो गए तब जाकर थाना शिवकुटी के पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस लिया ।

Post a Comment

0 Comments