ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा के मजरा गोलकइयापुर में मंगल पुत्र कमलेश कुमार की हुई हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से लाश आने के बाद कोइलहा के पास जीटी रोड पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया, ग्रामीणों द्वारा रोड पर शव रखकर जाम लगाने से कई किलोमीटर दूर तक दोनो तरफ लंबा जाम लग गया ।
रोड पर बैठे आक्रोशित लोगों की मांग थी कि जिला अधिकारी मौके पर आएं और हत्यारों की गिरफ्तारी करें, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई, आक्रोशित लोगों को पुलिस समझा बुझा रही थी लेकिन कोई ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे, चक्का जाम होने की स्थिति में और रोड पर लगे लंबे जाम के चलते बाहरी यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए सीओ चायल और एसडीम के नेतृत्व में लोगों पर पुलिस दबाव बनाया गया ।
जिसके बाद ग्रामीणों की एकत्रित भीड़ तितर बितर हो गई और जाम खाली हो गया, जाम खाली होने के बाद अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि किसी के बहकावे में ना आएं आप की मांग के अनुसार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं मृत परिवार को भी सरकारी आर्थिक सहायता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी, अधिकारियों से भरोसा मिलने के बाद मृतक के परिजन शांत हो गए और जाम पूरी तरह से खाली हो गया ।
0 Comments