Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण पद मिलने पर नगर कार्यालय पर किया गया स्वागत और सम्मान...

रिपोर्ट-सोमराज वर्मा

प्रयागराज : जनपद में राज नारायण जनेश्वर मिश्र ,मोहन सिंह, बृजभूषण तिवारी जैसे खाँटी समाजवादी नेताओं के साथ कार्य करने वाले नेताओं को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा प्रदेश कमेटी के संगठन में महत्वपूर्ण पद मिलने पर समाजवादी पार्टी के ऐतिहासिक कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल, प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह मेजा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुश्ताक़ अहमद काज़मी का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने तो महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने संचालन किया, नरेन्द्र सिंह व मुश्ताक काज़मी ने कार्यकर्ताओं को 2022 का लक्ष्य हासिल करने और अखिलेश यादव सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत और सजग रहने का आहृवान किया, प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल ने अपने उद्धबोधन मे सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा की मेरे द्वार सबके लिए खुले हैं सब का साथ और सब का विकास की बात करने वाली भाजपा ने सब का सत्यानाश किया है, प्रदेश मे जंगलराज है बहु बेटीयाँ योगी सरकार मे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, महंगाई से जनता त्राही त्राही कर रही है हम सब को जनता के बीच जाकर ढ़ोगी सरकार के कच्चे चिठ्ठे को खोलना होगा और अखिलेश यादव सरकार के कार्यो को बताना होगा, हमारा लक्ष्य 2022 मे समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है तभी असल मे उत्तर प्रदेश मे सब का विकास सम्भव होगा, कार्यक्रम मे लोहिया वाहिनी के कार्यकारिणी सदस्य मुराद मंसूरी का भी स्वागत फूल माला पहना कर किया गया, इस मौक़े पर इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि, महेन्द्र निषाद, मोइन हबीबी, दीनेश यादव, सबीहा मोहानी, इन्दू यादव, महबूब उसमानी, शाहिद प्रधान, सारिका यादव, सुशमा यादव, दानबहादुर मधुर, मोहम्मद अस्करी, मोहम्मद तहज़ीब, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, मशहद अली खाँ, अब्दुल समद, राकेश वर्मा, आशीष पाल, रमीज़ अहसन, ज़ामिन हसन, भोला पाल, काशान सिद्दीकी, हामिद, सऊद, हसीब, सुलतान, अब्दुल्ला तेहाम, ज़ैद ,शिव सिंह यादव, ताहिर उमर, जय भारत यादव, अरशद हुसैन, अभीषेक रंजन, कपिल देव यादव, फैज़ी इशरत, इमतेयाज़ कुरैशी, अज़हर अहमद, इरशाद अहमद, नन्हे मंसूरी, दिलशाद चौधरी समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments