Ticker

बेलगाम हुए एसआरएन हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी, मरीजों से करते हैं गाली गलौज और मारपीट, वीडियो वायरल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में जिला अस्पताल कहे जाने वाले एसआरएन हॉस्पिटल का आलम इन दिनों बद से बदतर हो गया है, जहां सरकार एक तरफ गरीब मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया करा रही है वहीं हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी ही सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं, ऐसा ही एक नजारा रविवार को देखने को मिला है, हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट एक मरीज के परिजन ने पूरा नजारा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी का कारनामा वीडियो में वायरल हो गया, वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मी  जिसे लोग डॉक्टर आशीष कुमार बता रहे हैं, हॉस्पिटल में इलाज कराने आए मरीज को गाली गलौज करते हुए तमाचे से मार रहा है, उक्त स्वास्थ्य कर्मी उससे कह रहा है कि तुम इतनी जल्दी कैसे आ गए बगैर मुझसे पूछे हॉस्पिटल आए कैसे, इसी बात को लेकर स्वास्थ्य कर्मी मरीब को एक तमाचा भी जड़ देता है, जबकि मरीज स्ट्रेचर पर सवार है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि मरीज की हालत ठीक नहीं है, फिर भी डॉक्टर कहे जाने वाले उक्त स्वास्थ्य कर्मी ने उससे सौतेला व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा है, एसआरएन हॉस्पिटल का यह कोई नया मामला नहीं है आए दिन यहां गरीब मरीजों को प्रताड़ित किया जाता है, कहीं बाहर से दवाइयां लिखी जाती हैं तो कहीं मरीजों से ऑपरेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है, लेकिन इन सब बातों से बेखबर जिम्मेदार अपने कार्यालयों में बैठे कुर्सी तोड़ते रहते हैं, शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती हैं, हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मियों की ऐसी करतूत बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है, लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर बेलगाम हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments