रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में दीपावली के पर्व पर थानेदार चरवा ने चौकीदारों को सम्मान पूर्वक मिठाई देकर उन्हें सम्मानित किया, थानेदार के इस पहल पर चौकीदारों ने उनका गुणगान करते हुए कहा कि उनके जीवन में यह पहले थानेदार हैं जब किसी थानेदार ने उन्हें सम्मानित किया है, चरवा थाना अध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी ने बुधवार को अपने चरवा थाना क्षेत्र के सभी पुलिस चौकीदारों को सम्मानित किया, शायद ही पहली बार चरवा थाना क्षेत्र में इस तरह का सम्मान चौकीदारों को मिला है थानेदार द्वारा चौकीदार को सम्मानित किए जाने से इस दीपावली पर चौकीदारों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं चरवा क्षेत्र के लोगों को थानाध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी का दीपावली के पर्व पर सराहनीय कार्य देखने को मिला है ।
0 Comments