रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी हर्रायपुर क्षेत्र के देवरा गांव में आयोजित मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम ग्राम गौरव उत्सव में ट्रस्ट द्वारा ग्रामीणों के उत्थान के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, कार्यक्रम को संपूर्ण सकुशल संपन्न होने पर मेड़ाई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चौकी प्रभारी हर्रायपुर को पूरी चौकी पुलिस टीम के साथ सम्मानित किया, इस अवसर पर चौकी प्रभारी ने कहा कि यह सम्मान उन्हें जनता के बीच सौहार्दपूर्ण कार्य करने पर मिला है वह जनता के सेवक हैं और सेवा में एक छोटा सा योगदान पुलिसिंग के दौरान करते रहते हैं, उन्होंने मेड़ई सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए चौकी क्षेत्र वासियों से पुलिस से जुड़ कर के समाज से बुराइयों को दूर भगाने की अपील की है, इस अवसर पर मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
0 Comments