Ticker

6/recent/ticker-posts

बसोहनी गांव में दबंगों ने मारपीट कर पति पत्नी को किया लहुलुहान, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, हालत नाजुक...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर थाना क्षेत्र ग्राम बसोहनी  निवासी मुकेश और उसकी पत्नी कौशल्या पर दबंगों ने घातक हथियारों से हमला कर दिया, हमले में मुकेश का सर फट गया घटना की जानकारी डायल 112 में दी गई, मौके पर पहुंची 112 कि पुलिस ने गम्भीर घायल मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ मुकेश की हालत नाजुक बनी हुई है, जब मुकेश की हालत में सुधार हुआ तब मुकेश ने अपने बयान में बताया की उसकी आम महुआ की बाग है जहाँ वह रहता है उसी बाग को गांव के दबंग देवराज के बेटे छटटी लाल,मिस्सन के बेटे भुल्ला और जागेष्वर के बेटे लवकुश कब्जा करना चाहते हैं जिसके लिए आये दिन गाली गलौज व मारपीट करते रहते हैं ।

कई बार इनलोगों के खिलाफ शिकायती पत्र थाना मंझनपुर में दिया गया था पर कोई कार्यवाही नही की गई, मुकेश ने बताया कि 3 नवम्बर 2021 को लगभग 4 बजे दबंगों ने उसकी पत्नी को मारपीट रहे थे पत्नी को बचाने पर दबंगों ने उस पर घातक हथियारों से हमला कर दिया जब वह अचेत हो गया तब दबंग वहाँ से भाग गये, वहीं मुकेश की पत्नी ने बताया कि दबंगो के भाग जाने के बाद उसने 112 पुलिस को सूचना दिया जब112 पुलिस पहुंची तब उसके पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा उसकी कोई मददत नही की जा रही है जिससे उसका और उसके पति को दबंगों से जान का खतरा बना हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments