Ticker

6/recent/ticker-posts

भरवारी के मदरसे में कुछ लोगों ने जमकर मचाया उत्पात, तोड़े दरवाजे किया पथराव...

रिपोर्ट- जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी वार्ड नंबर 17 सरजूदास नगर/वार्ड नंबर 2 किदवई नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम नूरिया एहसानिया भरवारी में अज्ञात लोगों ने पीछे के रास्ते से घुसकर जमकर मचाया उत्पात। छात्र मोहम्मद आरिफ की माने तो देर रात लगभग 2:00 बजे के आस पास 8 लोग पीछे के रास्ते से दाखिल होकर भारी मात्रा में मदरसा में रखे सामानों को नुकसान पहुंचाया व रसोई समेत तीन दरवाजों के ताले तोड़े यहां तक पंखे व बल्ब को भी तोडे। मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहे 13 छात्रों के दरवाजों पर पथराव कर तोड़ने की कोशिश की गई पर पीछे से छात्रों द्वारा जोर लगाए जाने की वजह से दरवाजा तोड़ने की कोशिश नाकाम रही। मौजूद छात्रों ने घटना की सूचना फोन द्वारा प्रबन्धक को देनी चाही पर फोन ना उठने के कारण छात्रों की या कोशिश नाकाम रही। इसके बाद छात्रों ने प्रधानाचार्य कारी अफजाल को फोन कर घटना की सूचना दी सूचना पाते ही प्रधानाचार्य ने आसपास रह रहे लोगों को घटना के बारे में अवगत कराया लोग पहुंच गए लोगों के पहुँचते ही हमलावर पीछे के रास्ते से भागने में कामयाब हो गए। मदरसा दारुल उलूम नूरिया हसनिया भरवारी मे कक्षा 1 से 8 तक सभी विषयों की पढ़ाई के अलावा, मुंशी, मौलवी, आमिल, कामिल, की शिक्षा दी जाती है। शिक्षा ग्रहण करने के लिए अलग-अलग जगह से करीब 13 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। घटना की सूचना जैसे ही स्थानी पुलिस को हुई सूचना मिलते ही पुलिस मौके का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुट गई पर अभी भी उत्पात मचाने वाले अज्ञात हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।फिलहाल घटना की लिखित सूचना प्रधानाचार्य अफजाल अहमद व मैनेजर हाजी महमूद द्वारा दी जा चुकी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Post a Comment

0 Comments