रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष मय हमराहियों के द्वारा क्षेत्र में अपराधिक इतिहास वालों की चेकिंग की गई, इस दौरान उनके आवास पर जाकर परिजनों के हिदायत देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, पूरा मुक्ति थाना प्रभारी और मय हमराह द्वारा अली अहमद, सैफी, अबु, शेरू, ऐजाज अख्तर आदि लोगों के यहां जोकर उनकी स्थिति चेक की गई, बताया गया कि पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा बराबर अपराधिक इतिहास वालों पर दृष्टि रखी जा रही है ।
0 Comments