ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र के कर्मचारी को गोली मारकर लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम एक लाख 75 हजार रुपए बरामद कर लिया है, मामले का खुलासा प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने किया है, पकड़े हुए अभियुक्तों में जयप्रकाश निषाद पुत्र राम भरोसे निवासी निहालीपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली, महेंद्र साहू पुत्र रामकुमार निवासी कन्दरावां थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली, गोरेलाल पासी पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल निवासी समसपुर थाना चरवा को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन अदद तमंचा 315 बोर का 6 अदद कारतूस और लूट के एक लाख 75 हजार रुपए सहित 1 अदद एचपी कंपनी का लैपटॉप तथा कौशाम्बी जनपद सहित अन्य जनपदों से लूट में विभिन्न बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं आधार कार्ड और 2 अदद बैग, 3 अदद मोबाइल, अलग-अलग कंपनी का, एक अदद मोटर साइकिल हौंडा शाइन नंबर यूपी 73 वी 4526, घटना में इस्तेमाल किए गए अपाचे गाड़ी के खुले हुए अलग-अलग पार्टस भी बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार करने वाली टीम में सिद्धार्थ सिंह प्रभारी इंटेलिजेंस विंग स्वाट टीम, राजेंद्र प्रसाद यादव, सर्विलांस सेल प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, सरताज अहमद, धर्मेंद्र कुमार यादव, मनीष कुमार, जितेंद्र सिंह, चेतन बापू पुलिस लाइन सहित थाना की पुलिस टीम शामिल रही, इन सभी अभियुक्तों पर पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा 50- 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था ।
जनपद कौशाम्बी के थाना चरवा में पंजीकृत 262/21 धारा 394, 411, 267/21 धारा 307, 268/21 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट, 269/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 270 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा जनपद प्रयागराज थाना कोरांव में पंजीकृत 264/21 धारा 394, जनपद प्रतापगढ़ थाना मानिकपुर में 332/21 धारा 394 और जनपद रायबरेली थाना ऊंचाहार में 602/11 धारा 420, 467 411, 413, 414, 604/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 698/14 धारा 41/109, 83/17 धारा 110 जी, 45/19 धारा 932/411, 54/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा जनपद फतेहपुर थाना खागा में 492/19 धारा 307 में मुकदमा पंजीकृत है जो पड़ोसी सभी जनपद में लूट जैसी घटना को अंजाम देते थे ।
0 Comments