Ticker

6/recent/ticker-posts

नमामि गंगे द्वारा गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए ली गई शपथ...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नदी उत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वार  दारागंज गंगा तट के समीप  स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों पर कथाएं पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गंगा टास्क फोर्स से लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत सेठ और मेजर अभिषेक द्विवेदी उपस्थित रहे। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे एषा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया, लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत सेठ ने नदी उत्सव पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र नदी है। जिससे करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। गंगा स्वच्छता में सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है। जिसमें हमारे युवा और बच्चे सब से ऊर्जावान वर्ग में आते हैं।सबको मिलकर प्रयास करना होगा कि नदियों में प्रदूषण न फैले। मेजर अभिषेक द्विवेदी ने कहां नदी उत्सव का मूल उद्देश्य यही है कि नदी संरक्षण और संवर्धन को लेकर जन-जन में जागरूकता व चेतना आए और पूरी जिम्मेदारी इसमें अपना योगदान दे। नुक्कड़ नाटक अभिनय संस्थान कृष्णा कुमार मौर्या की टीम द्वारा प्रयागराज स्वतंत्रता सेनानियों पर नाट्य के माध्यम से रोचक कहानियां प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मौजूदा बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें कविताए व गायन हुआ। गंगा स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम आयोजन में स्वयंसेवक कविता का अहम योगदान रहा, हिमांशु, अमित, रोहित, सुरेंदर, अंकित, सुभाष, पंकज आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments