रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई इस बैठक में श्री अखिलेश कुमार यादव, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु) भी उपस्थित रहे। बैठक में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी, सुश्री जागृति पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सभी विभागों से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की। मुख्य विकास अधिकारी ,श्री शिपू गिरी ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से आयोजित करने हेतु विभिन्न विभागों को अपने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही भारत अथवा राज्य सरकार की योजनाओं के आई ई सी मैटेरियल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सभी विकासखंडों से सक्रिय प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने हेतु नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को लक्ष्य निर्धारित किए। श्री शिपू गिरी ने स्वयं सेवकों को कार्य हेतु उत्साहित किया तथा कार्य न करने वाले स्वयं सेवकों को फटकार लगाई। बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी श्री आलोक सिन्हा, भारत स्काउट गाइड से श्री कमलेश दुबे, सिविल डिफेंस से श्री राकेश, पुलिस विभाग से डिप्टी एस पी, श्री ए के शुक्ला, चिकित्सा विभाग से डिप्टी सीएमओ शामिल रहे।
0 Comments