ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी कोतवाली के आलमपुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम एक छात्रा का सड़ा-गला शव गांव के बाहर स्थित बाग के कुएं में मिला है, ग्रामीणों को आशंका है कि छात्रा आनॅर किलिंग का शिकार हुई है, सूचना की बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद छात्रा के मां को हिरासत में ले लिया है, जबकि पिता घर छोड़कर फरार हो गया है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है, मामले को लेकर घर के अन्य लोग भी कुछ बोलने तक को तैयार नहीं है ।
मिली जानकारी के अनुसार आलमपुर निवासी दशरथ पाल परिवार के गुजारे के लिए दिल्ली स्थित दूध डेयरी में काम करता है पिछले करीब एक साल से वह घर पर ही रह रहा है उसकी सबसे छोटी बेटी पूजा 14 तिल्हापुरमोड़ बाजार स्थित एक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी, पांच दिन पहले पूजा संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गई, बेटी के गायब होने को लेकर परिजनों के चेहरे पर कोई फर्क नहीं देख ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई, इसी बीच बृहस्पतिवार की दोपहर गांव के कुछ लोग दक्षिण दिशा में स्थिति दशरथ की बाग के पास पहुंचे तो कुएं के अंदर से दुर्गंध महसूस हुई, इस पर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, देर शाम मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से किशोरी का शव कुएं से बाहर निकालवाया, शव कई दिन पुराना और गला हुआ था, शरीर पर जख्म के कई निशान थे मामले में पुलिस ने मृतका की मां को हिरासत में ले लिया है जबकि पिता दशरथ लाल घर छोड़कर फरार हो गया, मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है, घटना को लेकर घर के अन्य परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, सीओ चायल श्यामकांत का कहना है कि ऑनरकिलिंग के चलते छात्रा की हत्या की सूचना है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, कई अन्य बिंदुओं पर भी घटना की जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना की असलियत पता चल सकेगी, गांव के कुएं में मिली छात्रा की लाश के मामले में मृतका की मां ने पड़ोसी गांव के युवक के साथ प्रेम संबंध होने की बात कुबूल की है, मृतका की मां ने यह भी बताया कि पहले से ही शादी शुदा और मनबढ़ किस्म का यह युवक उसकी बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था, आए दिन वह उसके घर नए-नए कपड़े व अन्य सामान भेजा करता था, एक सप्ताह पहले भी युवक ने उसके घर पर पैसा, साड़ी और अन्य सामान भेजा था ।
0 Comments