Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रांसपोर्ट चौकी के समीप मारपीट के बाद अधेड़ की हुई मौत, परिजनों ने पांच घंटे तक नहीं उठने दिया शव...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत टीपी नगर चौकी के पास जमीन पर कब्जे को लेकर हुई मारपीट के बाद राजेंद्र कुशवाहा 50 की मौत हो गई, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ, घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया और करीब पांच घंटे तक शव नहीं उठने दिया, पुलिस ने बहुत मान-मनौव्वल की तब जाकर वह माने और फिर शाम छह बजे के करीब शव मर्चरी भेजा गया, पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है, मृतक राजेंद्र परिवार समेत मुंडेरा में रहता था उसने पुलिस चौकी के पास ही एक दुकान बनवाई है जिसे उसने किराए पर दे रखा है ।

इसी के ठीक बगल में मंडी समिति की जमीन है जिस पर मूल रूप से चरवा का रहने वाला शिवबाबू चाय की दुकान चलाता है इसी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था, बृहस्पतिवार को शिवबाबू अपनी दुकान में भट्ठी बनवा रहा था, बताया जा रहा है कि भट्ठी बनाने को लेकर विवाद हुआ था, दोपहर एक बजे के करीब राजेंद्र वहां पहुंचा और भट्ठी बनाने का विरोध किया जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। तब तक राजेंद्र के परिवार वाले और दूसरे पक्ष से भी लोग जुट गए, विवाद इतना बढ़ा कि वहां मारपीट शुरू हो गई, शोरगुल सुनकर जुटे आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया लेकिन कुछ देर बाद राजेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, इसके बाद परिजन शव लेकर वापस दुकान पर आए और वहीं शव रखकर डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजनों ने विरोध कर दिया, कुछ लोगों ने सड़क जाम करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया, करीब पांच घंटे तक मान मनौव्वल चलती रही, बाद में मुकदमा दर्ज कर जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए और फिर छह बजे केकरीब शव मर्चरी भेजा गया, इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है इनमें शिवबाबू, जाकिर, लकी शर्मा, चंद्रसेन समेत अन्य शामिल हैं, जांच पड़ताल की जा रही है, बेटी का आरोप- सीने पर चढ़कर की पिटाई की गई है, अधेड़ की मौत पर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा, पत्नी तो बेसुध सी हो गई थी। उधर बेटी व बेटों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बेटी ने आरोप लगाया कि शिवबाबू समेत अन्य ने उसकी आंखों केसामने उसके पिता को पीटा, उनके सीने पर चढ़कर उनकी पिटाई की, उसने यह भी आरोप लगाया कि लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसे लेकर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, फुटेज में मारपीट करते दिखे दोनों पक्ष, पुलिस के सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि मारपीट दोनों पक्षों की ओर से की गई, फुटेज में दिख रहा है कि मृतक आरोपी की दुकान पर पहुंचता है और फिर कुछ देर तक दोनों में बातचीत होती है, इसी दौरान वहां दोनों पक्षों से अन्य लोग भी जुट जाते हैं ।

अचानक बात बढ़ जाती है और फिर एक पक्ष भट्ठी तोड़ने लगता है जिसके बाद वहां मारपीट शुरू हो जाती है कुछ देर बाद मारपीट बंद हो जाती है और इसके बाद दोबारा एक पक्ष भट्ठी तोड़ने लगता है, इसी दौरान कुछ दूर पर खड़ा राजेंद्र अचानक जमीन पर गिर जाता है और फिर उसे उठाकर ले जाया जाता है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फुटेज के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी । 

Post a Comment

0 Comments