Ticker

6/recent/ticker-posts

पावरप्वाइन्ट प्रस्तुतीकरण प्रोजेक्टर के माध्यम से उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीमों, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन एवं लेखांकन टीमों को उनके कर्तव्यों-दायित्वों एवं नियमों-प्रक्रियाओं के बारे में दी गयी जानकारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज द्वारा गठित विभिन्न टीमों उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, लेखांकन, व्यय शिकायत नियंत्रण कक्ष व काॅलसेन्टर, सहायक व्यय प्रेक्षको एवं सहायक नोडल अधिकारियों आदि टीमों को राज्य/जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र, प्रयागराज द्वारा भलीभाँति प्रशिक्षित किए जाने के क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में आज दिनांक 22.12.2021 समय 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीमों को श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज, श्री सतीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी, चुनाव प्रयागराज तथा सहायक नोडल अधिकारीगण, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र की गरिमामयी उपस्थिति में तथा तदुपरान्त समय अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 04ः00 बजे तक वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन एवं लेखांकन टीमों आदि को सहायक नोडल अधिकारीगण, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रत्येक टीम/कार्मिक को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 निष्पक्षता व सजगतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु उनके कर्तव्यों-दायित्वों एवं नियमों प्रक्रियाओं का सामान्य अवबोध प्रभावशाली पावरप्वाइन्ट प्रस्तुतीकरण (प्रोजेक्टर) के माध्यम से कराया गया।

Post a Comment

0 Comments