रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : आज जनपद के ग्राम-इस्माइलपुर कोटवा, विकास खण्ड-भगवतपुर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभपरक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री राम लोचन साहू, प्रतिनिधि मा0 मंत्री, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग तथा एन0आर0आई0 विभाग उ0प्र0 (श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी) द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा गया कि मा0 मंत्री जी द्वारा लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने व सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगो को सरकारी योजनाओं से लाभ लेने के लिये व खासकर महिलाओं को स्वरोजगार आदि अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं व विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने के लिये हमेशा निर्देशित करते रहते हैं जिसका परिणाम आज आप सब लोगो के सामने है। श्री रामजी शुक्ल, जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भा.ज.पा. महानगर प्रयागराज द्वारा अपने उद् बोधन में कहा गया कि मा0 मंत्री जी द्वारा विधान सभा क्षेत्र शहर पश्चिमी में विकास सम्बन्धी बहुत से कार्य किये गये है, जिनसे आप सब लोगो को लाभ मिल रहा है, और विकास के लिये उनका प्रयास सतत जारी है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव द्वारा खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और इच्छुक लोगो को आगे आने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रीती पटेल, शकुन्तला देवी पटेल, उर्मिला देवी व अन्य महिलायें उपस्थित रहीं।
0 Comments