रिपोर्ट-इस्तियाक अहमद
कौशाम्बी : जनपद में सिराथू विकास खण्ड के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से कुछ तथाकथित लोगों ने लगातार मिलने वाला बच्चों का आंगनबाड़ी पोषाहार डकार गए, अम्बेडकर महिला स्वंय सहायता समूह कार्यकत्रियों द्वारा लगातार जिम्मेदार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, बस कार्यवाही के नाम अधिकारियों द्वारा लगातार अश्ववशन दिया जा रहा है ।
आपको बताते चलें कि मामला सिराथू विकास खण्ड का है जहाँ पर निधियाँवा ग्राम पंचायत की अम्बेडकर महिला स्वंय सहायता समूह की कार्यकत्रियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर मिलने वाला बच्चों का राशन गबन करने का आरोप लगाते हुए, कहा कि अधिकारियों की सांठगांठ के चलते ब्लाक से पोषाहार लाकर वितरण नहीं किया जाता है, इतना ही नहीं अम्बेडकर महिला स्वंय सहायता समूह की कार्यकत्रियों ने ये भी आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी बच्चों का मिलने वाला पोषाहार वितरण करने के बजाय बेंच लेती हैं, इतना ही नहीं एक महीने का राशन वितरण करती हैं तो दूसरे महीने का राशन बेंच लेती हैं, जब इसका कोई विरोध करता है तो उसके ऊपर गुस्सा, धमकियां, जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करती हैं, आंगनबाड़ियां महिला समूह की महिलाओं को पुलिस का डर दिखाकर ब्लाक से राशन उठा लेती हैं और मनमानी तरीके से बाटती हैं जिससे ग्राम पंचायत के पात्र लाभार्थियों तक पोषाहार नही पहुंच पाता है, हालांकि इस सम्बंध में ब्लाक के सम्बन्धित अधिकारियों का कहना है कि अंगबाड़ी कार्यकत्री पोषाहार बांटे अथवा नहीं बांटे इसका समूह से कोई मतलब नहीं है ।
0 Comments