ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जीटी रोड किनारे गैस पाइप लाइन का कार्य ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कराया जा रहा है, सड़क किनारे लगे पेड़ों को उखाड़ कर गैस पाइप लाइन ले जाने के लिए खुदाई की जा रही है, रोड किनारे पर वन विभाग द्वारा लगाए गए हजारों पेड़ों को गैस पाइप लाइन में कार्य करा रहे ठेकेदार ने जेसीबी से उखड़वा कर फेकवा दिया है, गैस पाइप लाइन में कार्य कर रहे एक ठेकेदार के कर्मचारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कार्य कराने का इनके पास कोई भी परमिशन नहीं है, ना ही ठेकेदार ने वन विभाग से कोई परमीशन प्राप्त किया है, बिना परमिशन के ही बिना जिम्मेदारों को सूचना दिए गैस पाइप लाइन का कार्य तेजी से ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कराया जा रहा है, जिसके चलते करोड़ों रुपए लगाकर सरकार द्वारा लगाए गए वृक्षों को उखाड़ कर फेंका जा रहा है, स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि गैस पाइप लाइन के कार्य में ठेकेदार जीटी रोड पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ दिया है ।
जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, रात के अंधेरे में बैरिकेडिंग ना होने से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी पूर्ण कार्य में पीडब्ल्यूडी के जेई से लेकर उच्च अधिकारी भी शामिल हैं जो कमीशन खोरी के चलते किसी भी प्रकार की कार्यवाही पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, लोगों ने मंडलायुक्त का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments