रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के बरियावां ग्राम सभा के मजरा फतेहपुरवा में महुआ के हरे पेड़ को लकड़ी माफियाओं ने दिन दहाड़े काट दिया, बेखौफ लकड़ी माफिया हरे पेड़ की लकड़ी को वाहन में भरकर उठा ले गए हैं हरे पेड़ की लकड़ियों से स्थानीय पुलिस ने भी अलाव के नाम में लकड़ी रखवा लिया, स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रह गई, बताया जा रहा है कि सुंदर पासी ने हरे महुआ के पेड़ को सटई गांव के लकड़ी माफिया शंकरलाल भुल्लन के हाथ 13 हजार रुपए में बेच दिया था, हरे पेड़ को खरीदने के बाद लकड़ी माफिया शंकरलाल भुल्लन अपने मजदूरों के साथ इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन लेकर पेड़ के पास पहुंचा और देखते देखते उसने विशाल पेड़ को धराशाई कर दिया, लोगों की माने तो यह लकड़ी माफिया बीते कई वर्षों से हरे पेड़ों की कटान में लिप्त है और इलाके में सैकड़ो हरा फलदार पेड़ यह काट चुका है, लकड़ी माफिया को स्थानीय पुलिस और वन विभाग का संरक्षण प्राप्त है इलाके के लोगों ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लकड़ी माफिया पर कठोर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments