रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश में चारों ओर अपराध अत्याचार अन्याय से आम जनता त्रस्त थी समाजवादी पार्टी सरकार में गुंडे सड़क पर आम जनता व्यापारियों को परेशान करते थे, उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है गुंडे या तो जेल चले गए हैं या उन्होंने अपराध करना छोड़ दिया है ।
उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास हुआ है आम जनता को आवास दिए गए हैं भयमुक्त समाज की स्थापना योगी सरकार ने की है, इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उनसे वार्ता की, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कसिया पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जैसे ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कसया पश्चिम गांव पहुंचे कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उनको माल्यार्पण कर जोरदार तरीके से स्वागत किया है इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के अलावा मंझनपुर विधायक लाल बहादुर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी धर्मराज मौर्य अरुण केसरवानी मंझनपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लव-कुश मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
0 Comments