रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के एक किशोरी लगभग 2 माह पहले गायब हो गई जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय थाना चरवा में 23 दिसंबर 2021 को लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से किया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन फिर भी लगभग दो महीना बीत जाने के बाद अभी तक किशोरी का कहीं भी पता नहीं लगा पाई है, किशोरी के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों के विरुद्ध नाम नामजद तहरीर थाना में दिया था जिसमे आरोप लगाया है कि उन्ही में से एक व्यक्ति संजीत कुमार पुत्र भुल्लन सोनकर किशोरी को बहला-फुलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गया है, किशोरी के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ बना लिया है जिसके चलते वह उन्हें थाना पर बुलाती तो है लेकिन कोई कार्यवाही ना करके इन्हें छोड़ देती है और किशोरी के संबंध में कोई पहल नहीं करती है, जिससे किशोरी का पूरा परिवार परेशान है, वह रोजाना थाना पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, किशोरी के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर दोषियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments